Uttrakhand

छात्र-छात्राओं ने ट्रैफिक संचालन कर समझी व्यवस्थाएं

यातायात जानकारी लेते छात्र-छात्राएं

हरिद्वार, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा यातायात निदेशालय के आदेश के तहत आज यातायात पुलिस ने अचीवर्स होम पब्लिक स्कूल में एक यातायात जागरूकता संबंधी गोष्ठी का आयोजन किया।

गोष्ठी में छात्र एवं छात्राओं को यातायात नियमों, ट्रैफिक साइन, ट्रैफिक सिग्नल, गुड सेमिरिटन स्कीम आदि के संबंध में जानकारी देकर दुपहिया वाहन के प्रयोग के दौरान हमेशा हेलमेट पहनने, ट्रिपल राइडिंग ना करने, मोबाइल फोन का प्रयोग ना करने, शराब पीकर वाहन न चलाने के संबंध में जागरुक किया गया।

बच्चों को सड़क दुर्घटना में घायल हुए व्यक्तियों की गोल्डन आवर के भीतर मदद करने के लिए प्रोत्साहित करने के पश्चात टीम ने छात्र एवं छात्राओं को रानीपुर मोड़ चौक पर लाकर उन्हें सुरक्षा मानकों का ध्यान रखते हुए चौक पर कुछ समय के लिए ट्रैफिक संचालन की जिम्मेदारी दी गई

नए अनुभव से गदगद छात्र-छात्राओं ने ग्राउंड जीरो की कार्यवाही को लाभप्रद बताते हुए यातायात पुलिस कर्मियों का आभार जताया। सभी ने वादा किया कि वह खुद भी यातायात नियमों का पालन करेंगे और इस संबंध में अपने परिजनों व परिचितों को भी प्रोत्साहित करेंगे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top