HimachalPradesh

हिन्दी पखवाड़ा : निबंध लेखन प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाया लेखन कौशल

हिन्दी हमारी मातृभाषा है और यह हमारे संस्कृति तथा सभ्यता की पहचान है

हमीरपुर, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय हमीरपुर में हिन्दी पखवाड़ा के अंतर्गत विद्यार्थियों के लिए निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन बड़े उत्साह और उमंग के साथ किया गया। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी लेखन प्रतिभा का परिचय दिया। प्रतियोगिता का परिणाम: अरनीश, कक्षा नवीं ने प्रथम ,वैष्णवी व कीर्ति लखनपाल कक्षा नवीं ने द्वितीय, अनन्या व आस्था कक्षा नवीं ने तृतीय स्थान प्राप्त किया |

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री संजय कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हिन्दी हमारी मातृभाषा है और यह हमारे संस्कृति तथा सभ्यता की पहचान है। भाषा केवल संवाद का साधन ही नहीं, बल्कि हमारे विचारों, भावनाओं और ज्ञान को व्यक्त करने का माध्यम भी है। विद्यार्थियों को हिन्दी भाषा का सम्मान करना चाहिए और इसे दैनिक जीवन में आत्मसात करना चाहिए। निबंध लेखन जैसे आयोजन विद्यार्थियों में लेखन कौशल, चिंतन-मनन की क्षमता तथा भाषा प्रेम को प्रोत्साहित करते हैं।

(Udaipur Kiran) / विशाल राणा

Most Popular

To Top