
सोनीपत, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । दीनबंधु
छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल में तीन दिवसीय सांस्कृतिक
युवा महोत्सव रिदम–2025 का आयाेजन हुआ। महोत्सव ने कला, संगीत,
नृत्य, साहित्य और युवा ऊर्जा का ऐसा संगम प्रस्तुत किया, जिसने पूरे परिसर को उत्सवमय
वातावरण से भर दिया। विभिन्न विभागों तथा संबद्ध महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने
अपनी रचनात्मक प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। सभी विजेताओं को विश्वविद्यालय के
कुलगुरु प्रो. प्रकाश सिंह ने पुरस्कार वितरित किए।
कुलगुरु
प्रो. प्रकाश सिंह ने कहा कि युवा उत्सव रिदम विश्वविद्यालय की सांस्कृतिक धरोहर, रचनात्मकता
और सामाजिक जुड़ाव का प्रतीक है। ऐसे आयोजन युवाओं के व्यक्तित्व विकास, नेतृत्व क्षमता,
आत्मविश्वास और टीम भावना को सुदृढ़ बनाते हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों, संयोजकों
और आयोजकों को उत्कृष्ट और सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय
सदैव छात्रों के सर्वांगीण विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता देता रहेगा।
प्रतियोगिताओं
में समूह नृत्य, लोकनृत्य, ग़ज़ल, शास्त्रीय संगीत, पश्चिमी संगीत, माइम, नुक्कड़ नाटक,
वाद–विवाद, एकांकी, फोटोग्राफी, चित्रकारी,
पोस्टर निर्माण, क्ले मॉडलिंग, कार्टूनिंग, रैंगोली, काव्य-पाठ और वेस्ट-से-बेस्ट निर्माण
जैसी अनेक विधाओं में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कई प्रस्तुतियों में सामाजिक
संदेश भी प्रभावी ढंग से सामने आए, जबकि कुछ ने हास्य, व्यंग्य और रचनात्मकता के माध्यम
से दर्शकों को आनंदित किया।
हरियाणवी
संगीत के लोकप्रिय कलाकार यूके हरियाणवी ने मंच संभालते ही समां बांध दिया। उनके गीतों
के साथ दर्शकों में उत्साह चरम पर पहुंच गया। इसके बाद पहाड़ी संगीत के चर्चित कलाकार
मन्नू पाहड़ी ने अपनी मधुर आवाज से वातावरण को सुरों से सराबोर कर दिया। इसी क्रम में
सिहाग म्यूजिक की टीम ने लाइव मिक्सिंग और डीजे प्रस्तुति के साथ युवा प्रतिभागियों
को देर रात तक थिरकने पर मजबूर कर दिया। आयोजन में रजिस्ट्रार डा. अजय गर्ग, छात्र
कल्याण अधिष्ठाता प्रो. सुरेश वर्मा, रिदम संयोजक डॉ. आरती देवेश्वर, डॉ. राजेंद्र
मलिक एवं विभिन्न संकायों के अधिष्ठाता और विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना