Uttar Pradesh

संविधान प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा

संविधान प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा

राजकीय महाविद्यालय में हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान के साथ सम्पन्न हुई प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता।

हाथरस, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्वतन्त्रता महोत्सव के उपलक्ष्य में प्राचार्या डॉ. मृदुला गौतम की अध्यक्षता, दिशा निर्देशन में हर घर तिरंगा एवं हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान टैगलाइन के अंतर्गत कार्यक्रम प्रभारी डॉ. राधा शर्मा ने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन कराया।

इसमें प्रो. सत्यप्रिया बंसल, डॉ. शैलेन्द्र सिंह कुशवाह, डॉ. डीके तोमर, डॉ. अनुराधा अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं को पहले से ही संविधान, प्रस्तावना, कर्तव्य, अधिकार एवं संशोधनों की विस्तार से जानकारी प्रदान कर प्रतिभागिता हेतु प्रेरित किया। अतः बड़ी संख्या में जोश के साथ छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में भागीदारी दिखाई। मीडिया प्रभारी डॉ. गोविंद चावला का सराहनीय योगदान रहा। मौके पर संजय शर्मा ओमकार वर्मा अमित व ओमसिंह सक्रिय रूप से मौजूद रहे। महाविद्यालय में तिरंगा प्रकाश व्यवस्था कर महाविद्यालय भवन की सजावट की गई, जो स्वतन्त्रता दिवस 15 अगस्त तक रहेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना

Most Popular

To Top