
-नगर निगम गुरुग्राम ने सरस्वती इंटरनेशनल स्कूल और सदर बाजार में आयोजित किए विशेष जागरूकता कार्यक्रम
गुरुग्राम, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान 2025 के तहत नगर निगम गुरुग्राम ने बुधवार को बेगमपुर खटोला स्थित सरस्वती इंटरनेशनल स्कूल तथा शहर के सदर बाजार में विशेष स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया। इनका उद्देश्य विद्यार्थियों, शिक्षकों और निवासियों में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जिम्मेदारी और जागरूकता बढ़ाना था।
बेगमपुर खटोला में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम गुरुग्राम के संयुक्त आयुक्त डॉ. नरेश कुमार मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर कुलदीप हिन्दुस्तानी और बुलंद आवाज़ वेलफेयर सोसाइटी की उपाध्यक्षा प्रिंका यादव ने भी हिस्सा लिया।
डॉ. नरेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि स्वच्छता सिर्फ एक अभियान नहीं, बल्कि यह हर नागरिक की जिम्मेदारी है। अगर हम सभी अपने आस-पास के वातावरण को साफ रखने की आदत डाल लें, तो हमारा गुरुग्राम न केवल स्वच्छ बल्कि प्रेरणास्रोत शहर बन सकता है। उन्होंने बच्चों और शिक्षकों से सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग पूरी तरह बंद करने की अपील की।
प्रियंका यादव ने विद्यार्थियों को घर में दो कूड़ेदान रखने का महत्व समझाया कि एक गीले कचरे के लिए और दूसरा सूखे कचरे के लिए रखें। उन्होंने कहा कि कचरे का स्रोत पर पृथक्करण ही स्वच्छता की असली शुरुआत है। हर परिवार को इस दिशा में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। विद्यालय के विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता का प्रभावशाली संदेश प्रस्तुत किया। उनके अभिनय ने दर्शकों को गहराई से प्रभावित किया और पूरे कार्यक्रम में स्वच्छ गुरुग्राम, सुंदर गुरुग्राम का उत्साह झलकता रहा। कार्यक्रम के अंत में स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर कुलदीप हिन्दुस्तानी ने सभी छात्रों और शिक्षकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।
(Udaipur Kiran)
