Uttar Pradesh

अमेठी में शिक्षा के नाम पर ठगी, परीक्षा से पहले एडमिट कार्ड न मिलने पर छात्रों काे हुआ एहसास

छोटे बच्चों को गोद में लेकर शिकायत करने पहुंची कोतवाली
शिकायती पत्र
कोतवाली पहुंची छात्राएं

अमेठी, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । जनपद में शिक्षा के नाम पर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। नर्सिंग एएनएम द्वितीय वर्ष की परीक्षा सोमवार से शुरू होनी है, लेकिन जिले के 31 छात्र-छात्राओं को अब तक प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) नहीं मिल पाया है। ठगी का शिकार हुए छात्र रविवार को अपनी शिकायत लेकर कोतवाली अमेठी पहुंचे और कार्रवाई की मांग की।

पीड़ित छात्रों का आरोप है कि अमेठी इंस्टिट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंसेस नामक संस्थान ने उनसे दो से ढाई लाख रुपये तक फीस जमा कराई थी। लेकिन संस्थान प्रबंधन ने संबंधित परीक्षा संस्थान में यह राशि जमा नहीं की। यही कारण है कि छात्रों के एडमिट कार्ड जारी नहीं किए गए। परीक्षा नियंत्रक संस्थान का कहना है कि फीस बकाया होने की वजह से प्रवेश पत्र नहीं दिए जा सकते। छात्रों ने बताया कि संस्थान प्रबंधन विभिन्न कोर्सों के नाम पर छात्रों को प्रवेश दिलाता था। बरेली, नोएडा, जौनपुर और नई दिल्ली के कई कॉलेजों से कोर्स कराने का दावा कर मोटी रकम वसूली जाती थी। लेकिन बाद में छात्रों को फर्जीवाड़े का शिकार होना पड़ा।अमेठी कस्बे के दुर्गापुर रोड पर चल रहे इस संस्थान के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अब अभिभावकों और छात्रों में भारी रोष है। ।इस संस्थान का संचालन प्रिंस आज़म खान नामक व्यक्ति करता था। आरोप है कि ठगी का खुलासा होने के बाद से ही वह संस्थान छोड़कर फरार हो गया है।

अमेठी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर रवि कुमार सिंह ने रविवार की शाम को बताया कि छात्रों की शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी

Most Popular

To Top