
उरई, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । शारदीय नवरात्र के पावन पर्व पर जनपद जालाैन के प्राथमिक विद्यालय अमखेड़ा में साेमवार काे छात्रों ने परंपरागत तरीके से डांडिया और गरबा खेला। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विकास खंड माधौगढ़ के खंड शिक्षा अधिकारी ज्ञान प्रकाश अवस्थी ने बच्चों को प्रोत्साहित किया।
खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि बच्चों को भारतीय परंपराओं और विविधता में एकता को लेकर सभी को एक दूसरे की परंपराओं का आदर करना चाहिए। उसमें प्रतिभाग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में देश की अखंडता और संस्कृति के प्रति जागरूकता बढ़ती है। प्राथमिक विद्यालय अमखेड़ा के शिक्षक श्याम जी ने बताया कि मध्यान्ह भोजन के बाद छात्रों को एक्टिविटी करवाई जाती है, जिसके तहत नवरात्र के पावन दिनों में आज छात्रों को संस्कृति और परंपराओं के प्रति जागरूक करने एवं जोड़ने के लिए डांडिया और गरबा का आयोजन किया गया।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक विपिन उपाध्याय ने बताया कि गरबा गुजरात का पारंपरिक लोक नृत्य है। देश की विभिन्न परंपराओं के बारे में छात्रों को जागरूक करने के लिए सोमवार को ऐसा आयोजन प्राथमिक विद्यालय अमखेड़ा में किया गया। इससे छात्र अपने देश के बारे में गहनता से जान सकें और देश की अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने की भावना बच्चों में विकसित होगी।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा
