
हरिद्वार, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । ऋषि पंचमी के अवसर पर देव संस्कृति विश्वविद्यालय में पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम गायत्री तीर्थ शांतिकुंज की ओर से चलाए जा रहे वैश्विक पर्यावरण अभियान से प्रेरित था।
इस अवसर पर देसंविवि के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या एवं गायत्री विद्यापीठ की व्यवस्था मण्डल प्रमुख शैफाली पण्ड्या के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रजातियों के फलदार वृक्षों का रोपण किया। उन्होंने प्रत्येक पौधे को मित्रवत् भाव से अपनाते हुए उनकी देखभाल का संकल्प लिया।
डॉ. चिन्मय पण्ड्या ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम विद्यार्थियों द्वारा विद्यार्थियों के लिए समर्पित था, जो उनकी प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी और संवेदनशीलता को दर्शाता है।
देसंविवि के उद्यान विभाग की ओर से आम की विभिन्न प्रजातियों सहित अनेक फलदार पौधे उपलब्ध कराए गए।
इस अवसर पर पर्यावरण संवाद के अंतर्गत विद्यार्थियों ने वृक्षारोपण से जुड़े अपने अनुभवों को साझा किया और वृक्षों को अपना मित्र बनाने की अवधारणा से प्रेरित हुए।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
