
फिरोजाबाद, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।विकसित भारत एवं आत्म निर्भर भारत के थीम पर आधारित विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन सोमवार को श्री आर के इंटर कॉलेज कोटला में हुआ। जिसमें छात्र छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विद्यालय स्तरीय वैज्ञानिक प्रदर्शनी का विधायक मनीष असीजा ने फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने उपस्थित छात्रों का उत्साहवर्धन कर विद्यालय परिसर में प्रदर्शित विभिन्न विज्ञान प्रोजेक्ट अवलोकन किया। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्शनी में प्रस्तुत किए गए मॉडल्स, प्रयोगों एवं विज्ञान के विषय में विस्तृत जानकारी प्राप्त की तथा उनके नवाचार, रचनात्मकता एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण की सराहना की। छात्रों को विज्ञान एवं तकनीकी क्षेत्र में निरंतर सीखने, प्रयोग करने और नई खोजों के प्रति उत्साही बने रहने के लिए प्रोत्साहित भी किया, साथ ही शिक्षकों एवं विद्यालय प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रदर्शनी से विद्यार्थियों में सृजनशीलता, तार्किक सोच एवं आत्मविश्वास का विकास होता है। विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष भाजपा उदय प्रताप सिंह, प्रमुख उद्याेगपति प्रदीप गुप्ता, कॉलेज प्रबंधक राकेश अग्रवाल, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, दिलीप कुमार वर्मा व श्याम गुप्ता आदि मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़