Haryana

हिसार : जैन स्कूल में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन, छात्राएं सम्मानित

छात्राओं को सम्मानित करते अतिथि व स्टाफ सदस्य।

हिसार, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । जैन गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों की प्रतिभा को सम्मानित करना तथा उनके उत्साह को और अधिक प्रबल करना रहा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जैन स्कूल कमेटी के सदस्य नवीन जैन, सुनील जैन, प्रवीन जैन उपस्थित रहे। विद्यालय की प्रधानाचार्या हेमा चावला एवं सभी अध्यापिकाओं ने शनिवार काे उनका स्वागत किया। राज्य स्तर पर आयोजित भारत विकास परिषद, केशव शाखा (उतिष्ठ भारत) कार्यक्रम जो कि स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित किया गया था, में विभिन्न स्कूलों द्वारा भाग लिया गया था। जैन स्कूल की छात्राओं ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सोलो डांस में द्वितीय स्थान प्राप्त करके स्कूल का नाम रोशन किया था। स्कूल में पुरस्कार वितरण समारोह में इन सभी छात्राओं को पुरस्कृत करके सम्मानित किया गया। स्कूल में ही 15 अगस्त को आयोजित कार्यक्रम में मंच पर सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए भी पुरस्कृत करके उनका हौसला बढ़ाया गया। कमेटी के सदस्यों एवं प्राचार्या द्वारा सभी बच्चों के प्रयासों और सफलता की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top