Jammu & Kashmir

हर घर तिरंगा अभियान के तहत मेगा राखी समारोह आयोजित, छात्रों ने केसरिया सफेद और हरे रंग की राखियाँ हाथ से बनाईं

Mega Rakhi ceremony organized under Har Ghar Tiranga Campaign

कठुआ 07 अगस्त (Udaipur Kiran) । देशव्यापी हर घर तिरंगा 2025 अभियान के अनुरूप राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगरी परोल में बड़े उत्साह के साथ एक मेगा राखी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने केसरिया, सफेद और हरे रंग की राखियाँ हाथ से बनाकर राष्ट्रीय एकता और गौरव के विषयों को खूबसूरती से प्रदर्शित किया।

यह कार्यक्रम प्रधानाचार्य जतिंदर सेठी के कुशल नेतृत्व में और मुख्य शिक्षा कार्यालय कठुआ द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता में नगरी क्लस्टर के प्राथमिक, मध्य और उच्च विद्यालयों सहित सभी विद्यालयों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य शिक्षा अधिकारी कठुआ राजीव अबरोल उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य और स्टाफ ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस कार्यक्रम ने राष्ट्रीय एकता और गौरव के विषयों को खूबसूरती से प्रदर्शित किया। छात्रों ने केसरिया, सफेद और हरे रंग की राखियाँ हाथ से बनाईं, जिनके बीच में एक आकर्षक अशोक चक्र बना था। इन राखियों को ब्रह्मोस मिसाइल जैसे राष्ट्रीय प्रतीकों के बड़े प्रतीकात्मक मॉडलों पर कलात्मक ढंग से सजाया गया था, जो नवाचार और राष्ट्रीय प्रतीकों के प्रति श्रद्धा, दोनों को दर्शाता है।

एक हार्दिक भावना के रूप में, ये राखियाँ भारतीय सैनिकों और पुलिसकर्मियों को भेजी जाएँगी, जिनमें छात्र समुदाय की ओर से प्रेम, सम्मान और कृतज्ञता का संदेश दिया जाएगा। इस कार्यक्रम में न केवल देशभक्ति का जश्न मनाया गया, बल्कि राष्ट्र के प्रति सभी के सामूहिक कर्तव्य की भी याद दिलाई गई।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top