HimachalPradesh

सेंट फ्रांसिस ज़ेवियर्स कॉन्वेंट स्कूल, बगला के छात्रों का स्कूल निबंध प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन

विजेता छात्रों के साथ प्रधानाचार्य।

मंडी, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मंडी जिला के बगला स्थित सेंट फ्रांसिस ज़ेवियर्स कॉन्वेंट स्कूल के विद्यार्थियों ने टाटा बिल्डिंग इंडिया स्कूल निबंध प्रतियोगिता 2025–26 में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। जिससे विद्यालय का नाम रोशन हुआ है। विद्यालय में आयोजित विशेष समारोह में इन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। छात्रों ने अपनी सृजनात्मक सोच, उत्कृष्ट लेखन शैली और गहन विचारों से निर्णायकों को प्रभावित किया।

विद्यालय की प्रधानाचार्य एकता ने बताया कि जूनियर वर्ग के विजेता आहाना वालिया कक्षा 7, प्रथम उपविजेता दिशा ठाकुर कक्षा 8 और द्वितीय उपविजेता इशिता कक्षा 6 रही। वहीं सीनियर वर्ग के विजेता सृष्टि ठाकुर कक्षा 12, प्रथम उपविजेता दिव्यांशी ठाकुर कक्षा 9, द्वितीय उपविजेता चेतना ठाकुर कक्षा 10 रहे। विद्यालय की प्रधानाचार्या एकता ने सभी विजेताओं को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

उन्होंने कहा कि ऐसे प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, रचनात्मकता और राष्ट्रीय चेतना को विकसित करती हैं। उन्होंने बताया कि सेंट फ्रांसिस ज़ेवियर्स कॉन्वेंट स्कूल, बगला निरंतर विद्यार्थियों को उत्कृष्टता और सर्वांगीण विकास की दिशा में प्रेरित करता रहेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top