RAJASTHAN

सराड़ा जनजाति मॉडल स्कूल के छात्र संभागीय आयुक्त के पास पहुंचे पीड़ा जताने

सराड़ा जनजाति मॉडल स्कूल के छात्र संभागीय आयुक्त के पास पहुंचे पीड़ा जताने

उदयपुर, 18 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सलूंबर जिले के सराड़ा स्थित जनजाति एकलव्य रेजिडेंशियल मॉडल स्कूल के लगभग 55 छात्र गुरुवार को बस से उदयपुर पहुंचे और संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवल रमानी से मिले। उन्होंने हॉस्टल वार्डन और प्रिंसिपल पर गंभीर आरोप लगाते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की।

छात्रों का कहना है कि प्रिंसिपल जय मीणा आए दिन उनके साथ मारपीट करते हैं और मामूली बात पर टीसी काटने की धमकी देते हैं। वहीं, वार्डन रविन्द्र मीणा शराब के नशे में हॉस्टल आकर बच्चों के कमरों में गलत व्यवहार करते हैं। छात्रों ने बताया कि हॉस्टल में खाने की व्यवस्था बेहद खराब है—कच्ची-जली रोटियां और छाछ-पानी मिलाकर परोसा जाता है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में पुलिस को भी शिकायत दी गई थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। संभागीय आयुक्त ने छात्रों की बात सुनी और मामले की जांच कर उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / सुनीता

Most Popular

To Top