

धर्मशाला, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राजस्थान के जयपुर में 3 से 5 अक्टूबर तक आयोजित 33वें यूएसकॉन (USCON-2025) अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान (एम्स) बिलासपुर के रेडियोलॉजी विभाग के स्नातकोत्तर छात्रों ने संस्थान का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। जयपुर में आयोजित इस सम्मेलन में रेडियोलॉजी के पीजी छात्र डॉ. ऋतांशु जायसवाल ने पेपर प्रेज़ेंटेशन में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। वहीं डॉ. विनय शर्मा ने पोस्टर प्रेज़ेंटेशन में द्वितीय पुरस्कार हासिल किया। यह उपलब्धि विभाग और संस्थान दोनों के लिए गौरव का विषय है।
रेडियोलॉजी विभाग के फैकल्टी सदस्य प्रो. डॉ. नरवीर चौहान, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. लोकेश राणा और असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. वरुण बंसल ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि उनकी सफलता विभाग के उच्च शैक्षणिक मानकों और मार्गदर्शन का परिणाम है।
उधर कार्यकारी निदेशक, एम्स बिलासपुर, लेफ्टिनेंट जनरल (डॉ.) दलजीत सिंह ने इस अवसर पर कहा कि यह उपलब्धि न केवल हमारे छात्रों की मेहनत और समर्पण को दर्शाती है बल्कि हमारे संकाय की गुणवत्ता और नेतृत्व का भी प्रमाण है। एम्स बिलासपुर लगातार ऐसे ही अवसर उपलब्ध कराता रहेगा, जिससे छात्र राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर संस्थान का परचम लहराते रहें।
उन्होंने संस्थान ने दोनों छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है और विश्वास व्यक्त किया है कि आने वाले समय में भी एम्स बिलासपुर के विद्यार्थी चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां हासिल करेंगे।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
