
सोनीपत, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । उपायुक्त सुशील सारवान के प्रयासों से शुरू किए गए प्रशासन
से परिचय अभियान के तहत जिले के पीएम श्री स्कूलों के विद्यार्थियों ने समाधान शिविर
में भाग लेकर प्रशासनिक कार्यप्रणाली का गुरुवार को अनुभव प्राप्त किया। गन्नौर खण्ड
के बेगा व दतौली स्कूलों के विद्यार्थियों ने एपीसी अतर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित
शिविर में विभिन्न विभागों की गतिविधियों को नजदीक से समझा।
छात्र-छात्राओं ने जाना कि समाधान शिविर में अलग-अलग विभागों
के अधिकारी एक ही छत के नीचे मौजूद रहते हैं और अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही निवारण
किया जाता है। विद्यार्थियों ने यह भी देखा कि शिकायतों का तुरंत हल पाकर लोग किस प्रकार
संतुष्ट होकर घर लौटते हैं।
उपायुक्त सुशील सारवान ने विद्यार्थियों को कार्यालयीन कार्यप्रणाली
और अधिकारियों की जिम्मेदारियों से अवगत कराया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को प्रोत्साहन
स्वरूप बैज लगाए गए और स्वच्छता व कर्तव्यनिष्ठा की सीख दी गई। विद्यार्थियों ने ई-गवर्नेंस
से संबंधित जानकारी भी अर्जित की कि किस प्रकार सूचना प्रौद्योगिकी के माध्यम से सेवाएं
पारदर्शी और कुशलता से नागरिकों तक पहुंचाई जाती हैं।
अभियान के अंतर्गत टॉपर विद्यार्थियों
को औद्योगिक इकाईयों में भी ले जाया जाएगा, जहां वे उत्पादन प्रक्रिया को समझ सकेंगे।
समाधान शिविर के साथ-साथ विद्यार्थियों को विभागीय योजनाओं, शिकायत निवारण प्रणाली,
डिजिटल इंडिया अभियान, ट्रैफिक नियमों, साइबर सुरक्षा और महिला सुरक्षा के बारे में
भी जानकारी दी गई। अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन, नागराधीश अनमोल, एसडीएम सुभाष चंद्र,
प्रवेश कादयान, अंजलि क्षोत्रिय, शिक्षा अधिकारी नवीन गुलिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित
रहे।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
