Uttrakhand

एमबी राजकीय महाविद्यालय के छात्रों ने निकाली तिरंगा रैली

महाविद्यालय मे तिरंगा यात्रा का आयोजन

हल्द्वानी, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । एमबी राजकीय महाविद्यालय के छात्रों की तिरंगा रैली को महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एनएस बनकोटी ने तिरंगा भेंट कर आरंभ की ।

प्राचार्य प्रोफेसर एनएस बनकोटी ने एनसीसी, एनएसएस के कैडैटस, महाविद्यालय के छात्र-छात्राओ, प्राध्यापकों और कर्मचारियों को तिरंगा की शपथ भी दिलवाई । प्राचार्य प्रोफेसर एनएस बनकोटी ने कहा कि आजादी का अमृत पर्व हम सब के लिए गर्व और उत्साह का अवसर है।

तिरंगा रैली में एनसीसी 24 यूके गर्ल्स की एएनओ लेफ्टिनेंट डॉक्टर ज्योत टम्टा, 78 यूके बटालियन से कैप्टन सुरेंद्र सिंह धपोला, राष्ट्रीय स्वयंसेवक के कार्यक्रम प्रभारी डॉ दीपा सिंह, डॉ किरण कर्नाटक, महाविद्यालय के मुख्य शास्त्रा डॉक्टर कविता बिष्ट, डॉ हीरा सिंह भाकुनी, डॉ गोकुल सत्याल, सुरेंद्र सिंह रौतेला कैडेट दिव्यांशी, शोभा, अनु श्रुति, अर्चित, अंजलि, हिमांशु, भारत, कुंदन, संध्या, अरुण, पंकज योगेश, सुमित, इशा, इल्म, काजल, किरण, स्मिता पाठक, प्रवीण भंडारी, राजेश भट्ट आदि छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता

Most Popular

To Top