RAJASTHAN

राजस्थान विधानसभा का भ्रमण कर लॉ स्कूल के छात्रों ने सीखा विधायी प्रक्रिया का महत्व

राजस्थान विधानसभा का भ्रमण कर लॉ स्कूल के छात्रों ने सीखा विधायी प्रक्रिया का महत्व

जयपुर, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । एमिटी लॉ स्कूल एमिटी यूनिवर्सिटी राजस्थान के छात्रों ने राजस्थान विधानसभा का शैक्षणिक भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान 38 छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर (डॉ.) अमित जैन ने बताया कि यह भ्रमण छात्रों के लिए भारत के संवैधानिक इतिहास की पुनरावृत्ति और विधान प्रक्रिया की गहन समझ का एक महत्वपूर्ण अवसर था। इस अनुभव से न केवल छात्रों का कानूनी ज्ञान समृद्ध हुआ, बल्कि उन्हें राज्य के प्रशासनिक और विधायी ढाँचे की कार्यप्रणाली को करीब से समझने का अवसर भी मिला।

एमिटी लॉ स्कूल की डायरेक्टर प्रोफेसर (डॉ.) कोमल ऑडिच्य ने कहा कि इस शैक्षणिक भ्रमण के दौरान छात्रों ने राजस्थान विधान सभा का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त किया और समझ सके कि किस प्रकार विभिन्न विधेयकों पर चर्चा एवं मतदान कर उन्हें कानून का रूप दिया जाता है। छात्रों ने विधानसभा परिसर में स्थित संग्रहालय का भी अवलोकन किया, जहाँ उन्हें राजस्थान के इतिहास, स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्रियों की जानकारी और राजस्थान के पर्यटन एवं भौगोलिक स्वरूप का ऑडियो-विजुअल माध्यम से परिचय मिला। विजिट के कॉर्डिनेटर प्रोफेसर (डॉ.) पुनीत बाफना ने बताया कि एमिटी लॉ स्कूल इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमणों के माध्यम से छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान प्रदान कर उन्हें भविष्य के कुशल विधि-विशेषज्ञ के रूप में तैयार करने के लिए सतत प्रयासरत है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top