
हिसार, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । यहां के बाल भवन के स्विमिंग पूल में जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जिले से करीब 120 खिलाड़ियों ने भाग लिया। विजेता खिलाड़ियों को पदक तथा सर्टिफिकेट देखकर सम्मानित किया गया। इस एक दिवसीय प्रतियोगिता में 7 से 17 आयु वर्ग के लड़कों तथा लड़कियों ने दमखम दिखाया। प्रतियोगिता में लाहौरिया स्कूल के छठी कक्षा के रूद्र शर्मा ने 50 मीटर की प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त करके कांस्य पदक प्राप्त किया तथा 25 मीटर में द्वितीय स्थान प्राप्त करके रजत पदक प्राप्त किया। इसके साथ ही निलेश ने 50 मीटर की प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त करके कांस्य पदक प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया है। दोनों ही विद्यार्थी बधाई के पात्र हैं। विद्यालय के चेयरमैन प्यारेलाल लाहौरिया ने मंगलवार को विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेने से विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ता है तथा उनकी खेलों के प्रति रुचि बढ़ती है और प्रतिभा में निखार आता है। विद्यालय प्रबंधन ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए कामना करते हुए बधाई दी है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
