श्रीनगर, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।
गवर्नमेंट मॉडल गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल हंदवाड़ा के सैंकड़ों छात्रों ने अपने बैकलॉग परीक्षा परिणामों में विसंगतियों पर रोष व्यक्त करते हुए मौन विरोध प्रदर्शन किया व जम्मू-कश्मीर की शिक्षा मंत्री स्कीना इट्टू के आगे गुहार लगाई है।
11वीं कक्षा के 2024 बैकलॉग बैच के प्रदर्शनकारी छात्रों ने बताया कि उन्होंने हाल ही में अपनी परीक्षाएं दी थीं। हालांकि, जेकेबोस (जम्मू और कश्मीर स्कूल शिक्षा बोर्ड) की वेबसाइट देखने पर उनके परिणामों में कोई रिकॉर्ड नहीं दिखाई दिया। उन्होंने बताया कि 11वीं कक्षा के 2025 बैकलॉग बैच ने 12वीं कक्षा के लिए अपने फॉर्म पहले ही भर दिए हैं जबकि 2024 बैकलॉग बैच आगे नहीं बढ़ पा रहा है क्योंकि उनके परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर दिखाई नहीं दे रहे हैं।
पीड़ित छात्रों ने शिक्षा मंत्री सकीना इटू और स्कूल शिक्षा निदेशक से इस मामले में हस्तक्षेप करने उन्हें छूट देने और 12वीं कक्षा के लिए अपने फॉर्म जमा करने की अनुमति देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस तरह के हस्तक्षेप के बिना पूरा शैक्षणिक वर्ष बर्बाद हो जाएगा।
(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता
