
हरिद्वार, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मंगलवार को जमदग्नि पब्लिक स्कूल के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं ने गंगा स्वच्छता अभियान चलाया। इस अवसर पर एक स्वच्छता रैली भी निकाली गई। स्कूल की प्रधानाचार्य मीनू शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मां गंगा की स्वच्छता हमारी नैतिक जिम्मेदारी है, और आप सभी इसे पूरी ईमानदारी से निभाएं।
स्कूल के समन्वयक राजेंद्र शर्मा ने बच्चों को अनुशासनपूर्वक स्वच्छता अभियान में भाग लेने की प्रेरणा दी। स्वयंसेवकों ने दक्ष महादेव मंदिर घाट पर पहुंचकर गंगा नदी से प्लास्टिक, कपड़े और खंडित मूर्तियों को निकालकर घाटों की सफाई की। बच्चों ने स्थानीय श्रद्धालुओं और यात्रियों से भी अपील की कि वे मां गंगा को अपवित्र न करें और स्वच्छता बनाए रखें।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सुमित ठाकुर ने कहा कि मां गंगा हमारी राष्ट्रीय धरोहर है, उसकी स्वच्छता बनाए रखना हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने स्कूल प्रबंधन और प्रधानाचार्य का आभार जताया जिन्होंने विद्यार्थियों को ऐसे सामाजिक कार्यों के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर स्कूल के अध्यक्ष ओमप्रकाश जमदग्नि स्वयं गंगा घाट पर पहुंचे और छात्रों के साथ सफाई अभियान में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि हमारा स्कूल सदैव समाजसेवा से जुड़े कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेगा।
कार्यक्रम में उत्तराखंड हैंडबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल और जिला एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया के सचिव भारत भूषण भी मौजूद रहे। उन्होंने बच्चों को स्वच्छता, शिक्षा और खेलों में संतुलन बनाए रखने की प्रेरणा दी।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
