Uttar Pradesh

आईआईटी कानपुर के छात्रों ने कांवर यात्रा निकाल भगवान शिव के प्रति दिखाई आस्था

कार्यक्रम के दौरान लिया गया छाया चित्र

कानपुर, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । श्रावण के पवित्र माह देश भर में भगवान शिव की आराधना की जा रही है। तो वहीं भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए श्रद्धालु बड़ी संख्या में कांवर यात्रा का भी आयोजन करते हैं। इसी क्रम में रविवार को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी कानपुर) के 50 से अधिक छात्र और प्रोफेसरों ने सरसैया घाट से परमट स्थित बाबा आनंदेश्वर मंदिर तक कांवर यात्रा निकाली। इस यात्रा को सिद्धनाथ मंदिर महंत अरूण चैतन्य पुरी महराज ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

यात्रा में शामिल हुए छात्रों ने कहा कि आईआईटी के छात्र देश ही नहीं दुनिया भर में सफलता का परचम लहरा रहे हैं। लेकिन समाज के कुछ लोगों का ऐसा भी मानना है कि शिक्षित लोग कांवर यात्रा की अहमियत नहीं मानते हैं। इसी के चलते हम सब कांवर यात्रा में शामिल होकर यह संदेश देना चाहते हैं कि आईआईटी के छात्रों में भी भगवान के प्रति असीम श्रद्धा है।

इस अवसर पर आईआईटी के छात्र-छात्राएं सरसैया घाट से प्रारंभ होकर आनंदेश्वर मंदिर जाकर सम्पन्न हुई। बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है जब आईआईटी के छात्र व छात्राओं ने आईआईटी इंस्टिट्यूट से बाहर निकाल कर भगवान शिव की पूजा-अर्चना की है।

अरूण चैतन्य पुरी महाराज ने बताया कि आईआईटी के छात्र दुनिया भर में शोध करते हैं। नये-नये आयाम स्थापित करते हैं। उनके इस नेक कार्यों में सम्मिलित होना आपने आप में बड़ा हर्ष का विषय है। वहीं प्रोफेसर और छात्र ने बताया कि लोगों का मानना है कि आईआईटी के छात्र व छात्राएं पूजा पाठ में विश्वास नहीं करते हैं। ऐसा नहीं है जो भी कार्य होते हैं, ईश्वर की कृपा से होते हैं और आईआईटी के छात्र-छात्राएं भी ईश्वर पर विश्वास व आस्था रख कर नित प्रतिदिन समयानुसार पूजा अर्चना करते रहते हैं।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top