Haryana

हिसार : राजकीय प्राथमिक पाठशाला के विद्यार्थियों ने जीते गोल्ड मेडल

विजेता बच्चों को स्वागत करते स्कूल मुख्याध्यापिका एवं अन्य स्टाफ।

स्कूल डिस्ट्रिक्ट बॉक्सिंग चैंपियनशिप में बच्चों ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन

हिसार, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजकीय प्राथमिक पाठशाला सेक्टर 16-17 में स्थित

खेल नर्सरी के खिलाडियों ने स्कूल डिस्ट्रिक्ट बॉक्सिंग चैंपियनशिप में मैडल जीतकर

अकेडमी व जिले का नाम रोशन किया है। बच्चों की इस उपलब्धि पर प्रशंसकों ने उन्हें बधाई

दी है।

बॉक्सिंग कोच विकास इंदौरा ने रविवार काे बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन हाल ही में

एमएस स्पोर्ट्स इंस्टीटयूट आर्यनगर में किया गया था। इसमें खेल नर्सरी नर्सरी के खिलाड़ियों

ने बेहतर प्रदर्शन किया। इनमें अर्पिता वशिष्ठ ने लड़कियों के 57 किलोग्राम भार वर्ग

अंडर 19 में गोल्ड मेडल, रौनक ने लड़कों के 49 किलोग्रााम भा वर्ग अंडर 19 में गोल्ड

मेडल जीता। इसी तरह विरोज सिंह ने 70 किलोग्राम भार वर्ग अंडर 17 में गोल्ड मेडल तथा

रेयान ने सिल्वर, अंशुल व लक्ष्य ने ब्रॉन्ज मेंडल जीते हैं। सभी गोल्ड मेडल जीतने

वाले खिलाड़ी आने वाली स्कूल स्टेट चैंपियनशिप में हिसार जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

बच्चों की इस सफलता पर स्कूल की मुख्य अध्यापिका रीटा मलिक व कर्नल चत्तर सिंह गोयल,

अकेडमी कोच विकास इंदौरा सहित स्कूल स्टाफ व अन्य प्रशंसकों ने उन्हें बधाई देते हुए

उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top