
हिसार, 6 अगस्त (Udaipur Kiran) । खरड़-अलीपुर स्थित भारत सीनियर सैकेंडरी स्कूल के छात्रों ने पूर्व की भांति ही इस बार भी खेलों में शानदार उपलब्धि हासिल कर एक बार फिर से नया कीर्तिमान स्थापित किया है। गांव चौधरीवास में आयोजित जोनल गेम्स में भारत सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों ने लड़कों की अंडर 14, 17 व 19 खो-खो प्रतियोगिता में जोरदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया है। वहीं लड़कियों ने भी अंडर-17 में प्रथम स्थान प्राप्त कर गांव व स्कूल का नाम रोशन किया। सभी खिलाड़ियों का स्कूल में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। स्कूल प्रिंसिपल सुभाष भानखड़ ने बुधवार काे सभी खिलाड़ियों व उनके कोच राममेहर पहलवान व कुलदीप को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस शानदार उपलब्धि में बच्चों के साथ-साथ कोच राममेहर पहलवान व कुलदीप की पूरी मेहनत व लगन शामिल है, जिसके लिए सभी प्रशंसा के पात्र है। जोनल गेम्स में एक साथ चार पदक हासिल करना स्कूल के लिए बड़ा गौरव का विषय है। स्कूल के विद्यार्थियों ने ऐसा करके स्कूल, अपने माता-पिता व गांव का नाम रोशन किया है और गांव में एक इतिहास रचा है। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए सभी छात्रों उनके माता-पिता व दोनों कोच को बधाई दी।
—–
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
