HimachalPradesh

एक पौधा मां के नाम, राजकीय महाविद्यालय निहरी के छात्रों ने किया पौध रोपण

राजकीय महाविद्यालय निहरी के छात्रों ने किया पौध रोपण ,

मंडी, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजकीय महाविद्यालय निहरी में एक पौधा मां के नाम विशेष पौधारोपण अभियान का आयोजन किया गया। इस आयोजन का सफल संचालन एनएसएस इकाई एवं ईको क्लब के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। इस अभियान का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना तथा मातृत्व के प्रति सम्मान प्रकट करना रहा। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों, प्राध्यापकों तथा अन्य कर्मचारियों ने अपनी माताओं की स्मृति एवं सम्मान में पौधे रोपित किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्रचार्या डॉ. रेवा गुप्ता ने की।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि प्रकृति और मां दोनों ही पोषण और जीवन का स्रोत हैं, और इस अभियान के माध्यम से हम इन दोनों को एक साथ सम्मानित कर रहे हैं। ईको क्लब प्रभारी प्रोफेसर ऋषभ भारद्वाज ने पर्यावरणीय संरक्षण की आवश्यकता पर प्रकाश डाला और विद्यार्थियों को नियमित रूप से पौधों की देखभाल करने के लिए प्रेरित किया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर कर्म सिंह ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए युवाओं को सामाजिक दायित्व निभाने की प्रेरणा दी।

इस अवसर पर विभिन्न प्रजातियों के फलदार, छायादार एवं औषधीय पौधे महाविद्यालय परिसर में रोपित किए गए। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।एक पौधा मां के नामअभियान पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने तथा मातृ सम्मान को एक नई दिशा देने की ओर एक सराहनीय प्रयास रहा।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top