
जम्मू, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू के स्कूल ऑफ बिज़नेस स्टडीज़ के मार्केटिंग एंड सप्लाई चेन मैनेजमेंट कार्यक्रम के छात्रों ने बाढ़ प्रभावित परिवारों की मदद के लिए राहत अभियान शुरू किया। छात्रों ने ज़रूरी सामग्री एकत्र कर ज़रूरतमंद परिवारों को सहयोग प्रदान किया। कुलपति प्रो. संजीव जैन द्वारा लगातार सामाजिक उत्तरदायित्व और जनसेवा पर दिए जाने वाले बल से छात्रों को समाजोपयोगी कार्यों में सक्रिय भागीदारी की प्रेरणा मिली। इस अभियान को प्रो. नीलिका अरोड़ा (डीन, स्कूल ऑफ बिज़नेस स्टडीज़) और विभागाध्यक्ष डॉ. विनय कुमार का मार्गदर्शन मिला। सहायक प्राध्यापक डॉ. अंजू ठाकुर के निर्देशन में संचालित इस ड्राइव में डॉ. नरेश शर्मा, डॉ. अरुण यादव और डॉ. शाहिद मुश्ताक सहित अन्य संकाय सदस्यों ने भी सक्रिय सहयोग दिया।
संग्रहित राहत सामग्री को औपचारिक रूप से रेड क्रॉस सोसाइटी को सौंपा गया। इस अवसर पर अतिरिक्त एसपी सांबा जी.आर. भारद्वाज और तहसीलदार मुख्यालय सांबा अंजु बाला विशेष रूप से उपस्थित रहीं। दोनों अधिकारियों ने छात्रों के इस मानवीय प्रयास की सराहना की और कहा कि इस प्रकार की पहलें आपदा की घड़ी में सामुदायिक संबंधों को मजबूत बनाती हैं। यह मानवीय प्रयास न केवल बाढ़ प्रभावित परिवारों को तात्कालिक राहत उपलब्ध कराता है, बल्कि यह भी संदेश देता है कि शैक्षणिक संस्थान समाज में सकारात्मक बदलाव के सशक्त वाहक बन सकते हैं।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
