Uttar Pradesh

मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर के बीटेक,बी फॉर्मा के छात्रों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया

मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर के बीटेक,बी फॉर्मा के छात्रों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया।

गोरखपुर, 30 जून (Udaipur Kiran) । गुरुकृपा संस्थान में सोशल इंटर्नशिप कर रहे मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर के बीटेक,बी फॉर्मा के छात्रों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। सामाजिक सरोकारों में युवाओं की भूमिका के मद्देनजर संस्थान द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण दिया जाना उनके व्यक्तित्व और कृतित्व में निखार लाने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रहा है।

इंजीनियरिंग के छात्रों ने बड़े ही उत्साह से मेरा कतरा – कतरा देश के लिए और मेरा खून जीवन और मौत से जूझ रहे किसी भी जरूरतमंद को जीवन देगा, यह हमारा सौभाग्य होगा, इसे ईश्वरीय कार्य मानते हुए नर सेवा-नारायण सेवा के समर्पित भाव के महासंकल्प द्वारा सोशल इंटर्नशिप 2025

के अंतर्गत अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को बखूबी निभाया।

गोरखपुर चैरिटेबल ब्लड बैंक एवं कॉम्पोनेंट सेंटर के निदेशक अरविंद यादव, डॉ. महेंद्र नाथ त्रिपाठी, संतोष कुमार यादव, आंचल गुप्ता, अमृता शर्मा, ओम प्रकाश यादव की पूरी तकनीकी टीम के सदस्यों ने रक्तदान शिविर को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

रक्तदान शिविर का उद्घाटन डाॅ. एम एन त्रिपाठी एवं गुरुकृपा संस्थान के संस्थापक बृजेश राम त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

गोरखपुर चैरिटेबल ब्लड बैंक एवं कॉम्पोनेंट सेंटर के सौजन्य से सामाजिक कार्यकर्ता बृजेश राम त्रिपाठी एवं गुरुकृपा संस्थान कुशीनगर के प्रभारी अवकाश प्राप्त वायुसेनाकर्मी शंकर शरण दूबे द्वारा संयुक्त रूप से छात्रों को ब्लड डोनर कॉर्ड, मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

रक्तदान करने वालों में प्रमुख रूप से कंप्यूटर साइंस के छात्र अमृतेश बख्शी, देव पार्थ, अरुण कुमार शर्मा, विश्वजीत सरोज, सिविल इंजीनियरिंग के छात्र अनूप मद्धेशिया, आदित्य सिंह, मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र अविनाश और बीफार्मा के अजय कुमार गौतम, देवांश कुमार यादव, देवेश पाठक, अतुल कुमार आदि दर्जनों लोगों ने भाग लिया।

(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय

Most Popular

To Top