Madhya Pradesh

अनूपपुर: नवोदय विद्यालय के छात्रों ने ग्रामीण जीवन से जुड़ी समस्याओं को उठाया ग्राम सभा में

छात्रों की ग्रामसभा्
छात्र बने जनप्रतिनिधि, अधिकारी

अनूपपुर, 26 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक में बुधवार को प्राचार्य आशीष शुक्ला के मार्गदर्शन में ग्रामीण विकास मंत्रालय शिक्षा मंत्रालय अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण मंत्रालय तथा नवोदय विद्यालय, समिति के दिशा-निर्देशों के अनुरूप आदर्श सेवा ग्राम सभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि नगर परिषद अमरकंटक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चैन सिंह परस्ते रहे।

इस अवसर पर विद्यार्थियों ने सरपंच, सचिव, कृषि सहायक,सहायक एवं ग्रामवासी की भूमिकाओं का निर्वहन करते हुए ग्राम सभा की कार्यवाही को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया। ग्राम सभा में विद्यार्थियों ने ग्रामीण जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण समस्याओं पीने के पानी स्वच्छता खाद बीज वितरण आवास सड़क एवं नाली निर्माण स्वास्थ्य शिक्षा बेरोजगारी तथा कचरा प्रबंधन जैसे मुद्दों को प्रभावित ढंग से उठाया।

मुख्य अतिथि चैन सिंह परस्ते करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता, संवाद कौशल तथा लोकतांत्रिक प्रक्रिया की समझ विकसित होती है। प्राचार्य आशीष शुक्ला ने कहा कि आदर्श सेवा ग्राम सभा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, जो उन्हें वास्तविक प्रशासनिक अनुभव के साथ-साथ समाज के प्रति उत्तरदायित्व का भाव प्रदान करती है। कार्यक्रम के प्रभारी महेश्वर द्विवेदी रहे, जिनके मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रस्तुति दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में रमेश कुमार सिंह (टीजीटी सामाजिक विज्ञान), भानु प्रताप सिंह (पीजीटी भूगोल) तथा सत्यानंद तिवारी बीटी कंप्यूटर साइंस का योगदान रहा।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला