
अंबिकापुर, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) । सरगुजा जिले के राजीव गांधी पीजी कॉलेज, अंबिकापुर के छात्र-छात्राओं ने शनिवार को ग्राम पंचायत मेंड्राखुर्द का शैक्षणिक अध्ययन भ्रमण किया। इस अध्ययन दौरे का उद्देश्य विद्यार्थियों को ग्रामीण प्रशासन, शासन व्यवस्था और स्थानीय स्वशासन प्रणाली की वास्तविक कार्यप्रणाली से परिचित कराना था।
भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने पंचायत में चल रही विभिन्न शासकीय योजनाओं और विकास कार्यों का अवलोकन किया। उन्होंने ग्राम पंचायत के सरपंच, पंच एवं ग्रामीणों से चर्चा कर योजनाओं के लाभ, प्रभाव और क्रियान्वयन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
ग्राम प्रतिनिधियों ने विद्यार्थियों को बताया कि पंचायत क्षेत्र में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन और जल जीवन मिशन जैसी योजनाओं के तहत अनेक कार्य चल रहे हैं, जिनसे ग्रामीणों के जीवन स्तर में सुधार आया है।
कॉलेज के प्राध्यापकों ने बताया कि इस तरह के शैक्षणिक भ्रमण से विद्यार्थियों में व्यवहारिक ज्ञान और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना विकसित होती है। इससे उन्हें भविष्य में समाज और प्रशासन के क्षेत्र में बेहतर योगदान देने की प्रेरणा मिलती है।
कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों ने ग्रामवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे अनुभव उन्हें ग्रामीण विकास और प्रशासनिक प्रणाली की वास्तविक समझ प्रदान करते हैं, जो उनकी शिक्षा को और अधिक सार्थक बनाता है।
—————
(Udaipur Kiran) / पारस नाथ सिंह