Uttar Pradesh

छात्रों ने बिरसा मुंडा की जयंती के उपलक्ष्य में बनाया भव्य अलौकिक चित्र

चित्रगुप्त इंटर कालेज में  छात्रों के द्वारा बिरसा मुंडा की जयंती के उपलक्ष्य में बनाया गया भव्य अलौकिक चित्र।

मुरादाबाद, 16 नवम्बर (Udaipur Kiran) । चित्रगुप्त इंटर कालेज के छात्रों ने डा नवनीत गोस्वामी के नेतृत्व में भगवान बाबा बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर रविवार को कालेज परिसर एक भव्य चित्र बनाकर सम्मान प्रदर्शित किया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर सुदेश कुमार भटनागर ने कहा कि बाबा बिरसा मुंडा त्याग और बलिदान के प्रतीक होने के साथ-साथ जल, जंगल और जमीन के रक्षक तथा आदिवासी संस्कृति के महान लोकनायक भी थे। उन्होंने बताया कि उनके आदर्श आज भी देश को नई दिशा प्रदान करते हैं। केंद्र सरकार बाबा बिरसा मुंडा के विचारों और बलिदान को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है।

उन्होंने कहा कि धरती आबा बिरसा मुंडा ने स्वतत्रंता संग्राम को स्वाभिमान और स्वदेशी की चेतना दी। स्वराज, स्वदेशी और ग्राम स्वावलम्बन का संदेश दिया। भगवान बिरसा मुंडा ने मंत्र दिया कि अपने धर्म, अपनी धरती और अपने देवता को पहचानो। इस मंत्र के साथ उन्होंने अपने धर्म और संस्कृति की रक्षा का संकल्प लिया।

चित्र बनाने वाले छात्रों में अंश, वंश, ध्रुव, केशव आदि छात्र प्रमुख रहे। वहीं विद्यालय के शिक्षकों में राजीव कुमार पाठक, अनिल कुमार, मेजर शिवकुमार आदि का विशेष योगदान रहा।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल