Uttrakhand

डीएसबी परिसर में विद्यार्थियों ने सीखा खुशबू युक्त मोमबत्तियां बनाना

कार्यशाला में तैयार मोमबत्तियों के साथ विशेषज्ञ।

नैनीताल, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । कुमाऊँ विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर नैनीताल में बुधवार को नवोन्मेष एवं इनक्यूबेशन केंद्र, आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आईक्यूएसी) तथा रसायन विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 20 अगस्त को एक दिवसीय खुशबूदार मोमबत्तियों के निर्माण प्रक्रिया पर कार्यशाला एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण आयोजित किया गया।

इस अवसर पर चेष्टा समूह हल्द्वानी की बसंती ने विशेषज्ञ के रूप में में बीएससी, एमएससी रसायन विज्ञान, शोधार्थी, फॉरेंसिक विज्ञान, वानिकी तथा बीकॉम के विद्यार्थियों को रंगीन व सुगंधित मोमबत्तियाँ बनाने की विधि और उनके विविध उपयोगों की जानकारी दी।

इस अवसर पर विज्ञान संकाय की अधिष्ठाता एवं रसायन विभागाध्यक्ष प्रो. चित्रा पांडेय के साथ प्रो. आशीष तिवारी, प्रो. ललित तिवारी, डॉ. गीता तिवारी, डॉ. लज्जा भट्ट, डॉ. पेनी जोशी, डॉ. गिरीश खड़कवाल, डॉ. दीप्शिखा जोशी, डॉ. नवीन पांडेय, डॉ. हिर्देश शर्मा, डॉ. नंदन सिंह मेहरा, उमेश जोशी, मोहन बिष्ट और पुष्कर जोशी मौजूद रहे। प्रतिभागियों ने कार्यशाला को अत्यंत उपयोगी एवं नवाचारी बताया।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top