Jharkhand

विद्या मंदिर में छात्रों ने सीखी आग से बचाव की बारीकियां

आग से बचाव की जानकारी देते अग्निशमक जवान

रांची, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, धुर्वा में शुक्रवार को अग्निशमन विभाग, धुर्वा केंद्र के सहयोग से छात्रों, कर्मचारियों और शिक्षकों के लिए अग्निशमन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य आपातकालीन परिस्थितियों में आग से बचाव और सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना था।

इस मौके पर अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार और गौतम कुमार ने छात्रों को अग्निशमन उपकरणों की जानकारी दी और आग से निपटने के व्यावहारिक तरीके सिखाए। विभाग के कर्मियों ने आग बुझाने की प्रक्रिया का प्रदर्शन कर छात्रों को इसकी तकनीकी बारीकियां भी समझाईं।

विद्यालय के प्राचार्य ललन कुमार ने कहा कि अक्सर घर या आसपास आग लगने जैसी आपातकालीन घटनाएं घटती हैं, ऐसे में छात्रों को इस तरह का प्रशिक्षण जीवन रक्षक साबित हो सकता है। उन्होंने अग्निशमन विभाग का आभार व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि उन्होंने बच्चों को व्यावहारिक जानकारी दी।

कार्यक्रम के दौरान छात्रों में काफी उत्साह देखा गया और उन्होंने उत्सुकता से सभी अभ्यासों में भाग लिया।

इस अवसर पर विद्यालय समिति सदस्य महावीर सिंह, प्राचार्य ललन कुमार, उप प्राचार्य मीना कुमारी, सुनील कुमार पांडेय, पवन कुमार सिंह सहित अन्‍य आचार्य मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top