
सोनीपत, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । प्रशासन से परिचय कार्यक्रम के तहत आयोजित समाधान शिविर में
सोमवार को निजी स्कूलों के विद्यार्थियों को शासन-प्रशासन की कार्यप्रणाली से अवगत
कराया गया। शिविर में बच्चों को बताया गया कि यहां किस प्रकार जिलावासी अपनी समस्याएं
दर्ज करवा कर उनका त्वरित निपटान करा सकते हैं। विद्यार्थियों को समाधान शिविर के उद्देश्य,
प्रक्रिया और जनसमस्याओं के निपटान की प्रणाली के बारे में विस्तार से समझाया गया।
उपायुक्त सुशील सारवान के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम
में अधिकारियों ने विद्यार्थियों को यह जानकारी दी कि प्रशासन जनहित में योजनाएं कैसे
तैयार करता है तथा उन्हें धरातल पर लागू करता है।
बच्चों में प्रशासनिक तंत्र को लेकर
उत्सुकता दिखाई दी। डीएवी मल्टीपर्पज पब्लिक स्कूल, सेक्टर-15 से हर्षिता अंतिल,
सौरभ, वंश जांगड़ा, सोनाली जायसवाल और अंशिका ने भाग लिया। इनके साथ प्रीति, टीजीटी
लाइब्रेरियन उपस्थित रहीं। वहीं जानकीदास कपूर पब्लिक स्कूल, सेक्टर-14 से आरव गोयल,
सोनाक्षी दत्त, युद्धमन्यु, सृष्टि और रूहानी सहित अन्य विद्यार्थियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन और नगराधीश डॉ.
अनमोल ने बच्चों को प्रशासनिक बैज पहनाकर उत्साहवर्धन किया। अधिकारियों ने विद्यार्थियों
को जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बनने पर बल देते हुए कहा कि सजग युवा ही आदर्श समाज
के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों
ने जेबीएम कम्पनी का भ्रमण कर औद्योगिक इकाई की कार्यप्रणाली समझी। उन्होंने एडीसी
कार्यालय, एसडीएम कार्यालय, सरल केंद्र, जिला परिषद और सदर थाना सहित विभिन्न सरकारी
कार्यालयों का भी निरीक्षण किया और उनके कामकाज को नजदीक से जाना।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना