Jharkhand

छात्रों को पर्यावरण सुरक्षा और संरक्षण के लिए किया गया प्रेरित

छात्रों में बंटा समान
क्विज प्रतियोगिता में शामिल लोग

जीएस जोली स्कूल में विशेष क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

रामगढ़, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । इनर व्हील क्लब द्वारा पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए जीएस जोली स्कूल के विद्यार्थियों के लिए एक विशेष क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें पर्यावरण से संबंधित प्रश्न पूछे गए । इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया और पर्यावरण से संबंधित अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर अपने ज्ञान का प्रदर्शन किया।प्रतियोगिता के विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए गए। साथ ही क्लब की ओर से सभी विद्यार्थियों को खाद्य सामग्री और छाते बांटे गए। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष नमिता श्रॉफ और सदस्यों ने विद्यार्थियों को पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण के लिए प्रेरित किया और कहा कि ऐसी गतिविधियों से न केवल ज्ञानवर्धन होता है बल्कि बच्चों में जिम्मेवारी की भावना भी विकसित होती है। इस अवसर पर जनेशा वडेरा,अनुराधा श्रॉफ, रंजू अग्रवाल,रेनू मेवाड़, निधि चौधरी, दीपा वडेरा,राजिंदर बुढ़वाल मनबीर कौर, रंजू अरोड़ा सहित अन्य मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top