Uttar Pradesh

छात्रों पर लाठीचार्ज मामले में बाराबंकी के सीओ सिटी हटे, इंस्पेक्टर और चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर

लखनऊ में विधानसभा के सामने प्रदर्शनकारी छात्रों और अभाविप के कार्यकर्ताओं को वैन में ले जाती पुलिस।

लखनऊ, 02 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में सोमवार को रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी में एलएलबी छात्रों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटने के मामले में पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने सीओ सिटी हर्षित चौहान को हटा दिया है। जबकि नगर कोतवाली के इंस्पेक्टर आरके राणा के साथ ही गदिया चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया है। पूरे मामले की जांच आईजी अयोध्या रेंज प्रवीण कुमार को सौंपी गई है।

आरएन यूनिवर्सिटी में साेमवार काे प्रदर्शन कर रहे एलएलबी छात्रों एवं अखिल विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटने के मामले का उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया। उन्होंने पूरे प्रकरण की जांच के आदेश दिए हैं। कमिश्नर अयोध्या से डिग्री की वैधता की जांच कर अपनी रिपोर्ट शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। लाठीचार्ज मामले की जांच आईजी अयोध्या रेंज प्रवीण कुमार काे दी गई है।

वहीं, इस घटना से नाराज अखिल विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने राजधानी लखनऊ में मंगलवार काे विधानसभा का घेराव कर जमकर नारेबाजी की। पुलिस ने उन्हें हटाने का प्रयास किया तो वह सड़क पर बैठ गए। इसके बाद पुलिस ने सभी को वैन में भरकर ईको गार्डेन पहुंचा दिया।

उल्लेखनीय है कि छात्रों और एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने सोमवार को एलएलबी की मान्यता को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया जा रहा था। आरोप है कि इसी दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया जिसमें 25 से अधिक छात्र घायल हो गए। इनमें कुछ की हालत गंभीर होने पर इलाज के लिए लखनऊ रेफर करना पड़ा था।

लाठीचार्ज में ये छात्र हुए हैं घायल

आरएन यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन के दाैरान पुलिस की ओर से की गई लाठीचार्ज में छात्र

अभिषेक बाजपेई प्रांत सह मंत्री, अनुराग मिश्रा जिला संयोजक, अभय शंकर पांडे महानगर सह संयोजक, अंकित पांडे, नवीन, अर्पित शुक्ला, आशुतोष राय, प्रत्यूष पाण्डेय, अंकुर अवस्थी, सिद्धार्थ तिवारी, विदित प्रताप सिंह, योगेश सिंह, अभय शुक्ला, पुष्पा गौतम, लक्ष्मी पांडे, वैष्णवी सिंह, आराध्या सिंह, सलाहुद्दीन, शक्ति सिंह, अमन सिंह, अंकित पांडे, विवेक मिश्रा, अमित पाठक, आकाश मिश्रा सहित दो दर्जन से अधिक छात्र गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top