RAJASTHAN

विद्यार्थियों ने नाहरगढ़ जैविक उद्यान में जाना वन्य जीवों का संसार

विद्यार्थियों ने नाहरगढ़ जैविक उद्यान में जाना वन्य जीवों का संसार
विद्यार्थियों ने नाहरगढ़ जैविक उद्यान में जाना वन्य जीवों का संसार

जयपुर, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । विश्व वन्यजीव सप्ताह के तहत ग्रीन पीपल सोसाइटी जयपुर चैप्टर की ओर से विद्यार्थियों को प्रकृति और वन्य जीवों के निकट लाने के उद्देश्य से नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क का शैक्षिक भ्रमण आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम वन विभाग के सहयोग और इंडिया टूरिज्म जयपुर के सौजन्य से युवा पर्यटन क्लब योजना के अंतर्गत संपन्न हुआ।

इस अवसर पर सुमन सिंह के नेतृत्व में विद्यार्थियों को नाहरगढ़ जैविक उद्यान, जयपुर की पक्षी विविधता तथा पर्यावरण संरक्षण के महत्व से परिचित कराया गया।

ग्रीन पीपल सोसाइटी के उपाध्यक्ष एवं सेवानिवृत्त आईएएस विक्रम सिंह ने बताया कि विद्यार्थियों को भ्रमण के दौरान कैप, नाहरगढ़ जैविक उद्यान एवं जयपुर के पक्षियों का ब्रोशर तथा कार्डबोर्ड नेस्ट वितरित किए गए। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बालमन में प्रकृति और जीव-जंतुओं के प्रति संवेदनशीलता बढ़ती है।

इस अवसर पर डॉ. अरविंद माथुर ने “वन्यजीव रेस्क्यू” विषय पर प्रेरक और रोचक प्रस्तुतिकरण दिया। साथ ही विद्यार्थियों के बीच क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

उद्यान भ्रमण के दौरान विषय विशेषज्ञ मनोज कुलश्रेष्ठ और रेंज ऑफिसर शुभम गुप्ता ने उद्यान की जैव विविधता, वन्यजीव संरक्षण तथा पर्यावरण संतुलन पर विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान पौधारोपण भी किया गया।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top