

लखनऊ, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी ‘विद्यार्थी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना’ के अंतर्गत राजधानी के राजेन्द्र नगर स्थित नवयुग कन्या महाविद्यालय में शुक्रवार छात्राओं को स्मार्टफोन और टैबलेट वितरण कार्यक्रम किया गया। इसके मुख्य उद्देश्य छात्राओं को डिजिटल शिक्षा से जोड़ते हुए उन्हें तकनीकी रूप से सशक्त बनाना था।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और अतिथियों के सम्मान के साथ हुआ। समारोह की संयोजिका एवं डिजिशक्ति अभियान की नोडल अधिकारी प्रो. सुषमा त्रिवेदी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए डिजिशक्ति अभियान की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा उपस्थित रहे।
उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि यह योजना केवल एक तकनीकी वितरण नहीं, बल्कि युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक क्रांतिकारी पहल है। डिजिटल उपकरण आज पढ़ाई के माध्यम ही नहीं, बल्कि सशक्तीकरण और वैश्विक संवाद का एक मजबूत जरिया हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि जो होता है, वह होने दो, ये पौरुषहीन कथन है, जो हम चाहेंगे वह होगा, इन शब्दों में जीवन है।
विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ. अश्विनी मिश्रा ने तकनीकी समावेश को समय की मांग बताते हुए कहा कि स्मार्टफोन के माध्यम से छात्राएं नवीनतम जानकारी और वैश्विक शैक्षणिक संसाधनों से जुड़ सकेंगी। यह उच्च शिक्षा की दिशा में एक सकारात्मक कदम है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. मंजुला उपाध्याय ने की। उन्होंने अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में कहा कि आज की दुनिया ज्ञान और तकनीक से संचालित है। छात्राओं को डिजिटल संसाधनों तक पहुंच देकर हम उन्हें प्रतिस्पर्धी भविष्य के लिए तैयार कर रहे हैं। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि महाविद्यालय उन्हें इन उपकरणों के प्रभावी और सार्थक उपयोग हेतु हर संभव मार्गदर्शन प्रदान करेगा।
कार्यक्रम के अंत में संयोजिका प्रो. सुषमा त्रिवेदी ने समस्त अतिथियों, वक्ताओं, आयोजन समिति, शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों और छात्राओं के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम छात्राओं के जीवन में एक नया अध्याय जोड़ेगा और उन्हें डिजिटल रूप से सशक्त बनाएगा। उन्होंने डिजिशक्ति समिति की टीम की सराहना करते हुए उनके कुशल संचालन को सफल आयोजन की कुंजी बताया।
इस अवसर पर डिजिशक्ति समिति की सदस्य डॉ. नेहा अग्रवाल, डॉ. आभा पाल, डॉ. चनप्रीत कौर, डॉ. सुनीता सिंह, और श्वेता सूरी सहित महाविद्यालय परिवार के सभी शिक्षक, कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं। छात्राओं में स्मार्टफोन पाकर उत्साह और उल्लास का वातावरण देखने को मिला।
(Udaipur Kiran) / मोहित वर्मा
