Uttar Pradesh

हमीरपुर में टपकती छत के नीचे पढ़ने को विवश छात्र

फोटो-28 एचएएम-1 टपकती छत से भींगते पानी में पढ़ने को मजबूर छात्र

हमीरपुर, 28 सितम्बर (Udaipur Kiran) । देश का भविष्य कहे जाने वाले नौनिहाल बारिश में टपकती छत के नीचे बैठकर अध्ययन करने को विवश हैं। शासन स्तर पर बच्चाें की शिक्षा पर करोड़ों रूपये बजट खर्च हाे रहा है। बावजूद इसके जनपद के सरीला क्षेत्र में छत से टपकते पानी में शिक्षा व्यवस्था की ताज़ा तस्वीर सामने आयी है। जिसके बाद शिक्षा व्यवस्था पर सरीला क्षेत्र में विभागीय अधिकारियों की जिम्मेदारी पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है।

सरीला क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय चंडौत में अध्यनरत छात्र छत से टपकते हुए पानी में बैठकर अध्ययन करने को विवश हैं। विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्र अंशु ने बताया कि हल्की बारिश होने पर भी छत से कक्षा में पानी टपकने लगता है। जिससे उनके पढ़ने में व्यवधान उत्पन्न हो जाता है और उनकी कॉपी किताबें गीली हो जाती हैं। इस बाबत खंड शिक्षा अधिकारी सरीला से माेबाइल से बात करने का प्रयास हुआ, किन्तु उन्हाेंने मीटिंग में है, का हवाला देकर फोन काट दिया।

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top