Bihar

गंदे पानी में घुसकर छात्र-छात्राएं जाते है क्लास रूम, संक्रमण का मंडरा रहा खतरा

गंदे पानी में घुसकर छात्र-छात्राएं जाते है क्लास रूम, संक्रमण का मंडरा रहा खतरा

बेतिया, 16 सितंबर (Udaipur Kiran News) । पश्चिम चंपारण ज़िला स्थित गौनाहा प्रखंड इलाकाक महुई पंचायत अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय बलुआ 02 के परिसर में पिछले 2 दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण विद्यालय परिसर में जल जमाव हो गया है।

जल जमाव के कारण शिक्षकों व छात्रों को क्लास रूम में आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जल जमाव के कारण विद्यालय परिसर का तालाब जैसा हाल बन चुका है। छात्र-छात्राएं गंदे पानी में घुसकर क्लास रूम जाते हैं। वही विद्यालय परिसर में बारिश का पानी भर जाने से शिक्षकों व छात्र-छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही इस संबंध में विधालय के प्रधान शिक्षिका सावित्री देवी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय में कुल 78 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं।

स्कूल में पानी निकासी की व्यवस्था नहीं रहने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है। मंगलवार सुबह साढ़े 9 बजे जब छात्र-छात्राएं स्कूल पहुंचे तो विद्यालय परिसर में घुटने तक पानी भरा हुआ था। जिस कारण बच्चे किसी तरह क्लास रूम तक पहुंचे। बारिश का पानी इतना भरा हुआ है कि क्लास रूम तक जाने में बच्चों को काफी परेशानी हो रही है। जिससे छात्रों की पढ़ाई पर भी असर पड़ रहा है। साथ ही साथ संक्रमण का भी खतरा मंडरा रहा है।

(Udaipur Kiran) / अमानुल हक

Most Popular

To Top