
फरीदाबाद, 3 अक्तूबर (Udaipur Kiran News) । सूरजकुंड दीवाली मेले में दूसरे दिन शुक्रवार को मुख्य चौपाल पर स्कूलों के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियों से अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों के सामूहिक नृत्य व गायन और एकल नृत्य ने मंच पर खूब रंग जमाया। दीवाली के उपलक्ष्य में आत्मनिर्भर भारत-स्वदेशी मेला की थीम के साथ मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मार्ग दर्शन और पर्यटन मंत्री डा. अरविंद कुमार शर्मा के निर्देशन में 7 अक्टूबर तक द्वितीय सूरजकुंड दीवाली मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में मुख्य चौपाल से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां लोक कलाकारों और विद्यार्थियों द्वारा रोजाना दी जाएंगी। इसी कड़ी में शुक्रवार को राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय मेवला महाराजपुर और पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एनआईटी फरीदाबाद के विद्यार्थियों ने हरियाणवी संस्कृति और परांपरागत वेशभूषा के साथ के साथ एक से बढ़ कर एक शानदार प्रस्तुतियों से मनमोह लिया। इन विद्यार्थियों द्वारा इन बेटियों ने खूबर पढ़ईयो रे… और तीन रंगों का लहराये ये तिरंगा… आदि लोकगीतों पर सामूहिक नृत्य और गायन के साथ एकल नृत्य की आकर्षक प्रस्तुतियां दीं। इस अवसर पर पर्यटन विभाग के अधिकारी, स्टाफ सदस्य व दर्शक मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
