West Bengal

पुलिसकर्मी की मदद से परीक्षा में शामिल हो सका छात्र

उच्च माध्यमिक का छात्र

कोलकाता, 12 सितम्बर (Udaipur Kiran) ।

बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट की मानवीय पहल शुक्रवार को एक छात्र के लिए संजीवनी साबित हुई। उच्च माध्यमिक की अकाउंटेंसी परीक्षा में शामिल होने जा रहे बेलघरिया हाईस्कूल के छात्र शुभ्रम सरकार एडमिट कार्ड के बगैर ही परीक्षा केंद्र पर पहुंच गया। वहां पहुंचने पर जब उसे इस बात का एहसास हुआ तो उसने बाहर निकलकर मदद मांगी।

सामने खड़े डनलप ट्रैफिक गार्ड में तैनात होमगार्ड मानु अंसारी ने बिना देर किए छात्र की समस्या सुनी और तुरंत अपनी मोटरसाइकिल पर उसे घर पहुंचाया। वहां से एडमिट कार्ड लाकर छात्र को समय पर परीक्षा केंद्र तक वापस छोड़ दिया।

इस तरह पुलिसकर्मी की तत्परता और सहयोग से छात्र बिना देरी के परीक्षा में बैठ सका। बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से बताया गया कि मानु अंसारी के इस सराहनीय कदम पर विभाग ने उन्हें साधुवाद दिया है।

यह घटना न सिर्फ पुलिस की संवेदनशीलता का परिचायक है, बल्कि समाज में भरोसे की नई मिसाल भी पेश करती है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top