HimachalPradesh

सराज क्षेत्र में विद्यार्थियों की पढाई सामान्य रूप से जारी

मंडी, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्राकृतिक आपदा से प्रभावित सराज क्षेत्र में शीतकालीन अवकाश वाले सभी स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई इस सप्ताह से सुचारू रूप से आरंभ हो गई है। वर्तमान में सराज क्षेत्र में कुल 84 स्कूल क्रियाशील है, जिनमें प्रारम्भिक शिक्षा के तहत 57 तथा उच्च शिक्षा विभाग के तहत 27 स्कूल शामिल है। प्रारम्भिक शिक्षा उप निदेशक हरी चंद ने बताया कि स्कूल खुलने के पहले सप्ताह ही विद्यार्थियों में अच्छा उत्साह देखने को मिल रहा है। सराज क्षेत्र के शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों में 5332 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, जिनमें से 1707 प्रारम्भिक तथा 3625 उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। पहले सप्ताह ही स्कूलों में लगभग 70 प्रतिशत विद्यार्थियों ने अपनी उपस्थिति दी है। प्रारम्भिक शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों को दोपहर का भोजन भी उपलब्ध करवाया जा रहा है।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बागी भनवास जिसका भवन प्राकृतिक आपदा से क्षतिग्रस्त हो गया था, उसे अस्थाई रूप से ग्राम पंचायत भवन भनवास में चलाया जा रहा है जबकि वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लांबसाफड़ को राजकीय प्राथमिक पाठशाला लांबसाफड़ में अस्थाई रूप से चलाया जा रहा है। राजकीय प्राथमिक पाठशाला बेखली को बायला गांव के मंदिर, राजकीय प्राथमिक पाठशाला भलवार को आंगनबाड़ी केंद्र, राजकीय प्राथमिक पाठशाला निहरी सुनाह को वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निहरी सुनाह, राजकीय प्राथमिक पाठशाला सरोगी को गांव सरोगी के निजी भवन में, राजकीय प्राथमिक पाठशाला सुमना को सामुदायिक हाल गांव सरोगी में, राजकीय प्राथमिक पाठशाला सुराह को गांव भटीयूट के निजी भवन में चलाया जा रहा है।

प्राकृतिक आपदा से जिला के 6 प्राथमिक पाठशाला, एक उच्च तथा 4 वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं सहित कुल 11 पाठशालाएं पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई हैं, जबकि 208 पाठशालाएं आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुई हैं।

प्रारम्भिक शिक्षा उप निदेशक हरी चंद ने बताया कि सराज विधानसभा क्षेत्र के शीतकालीन अवकाश वाले सभी स्कूलों को बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सुचारू रूप से चलाया जा रहा है तथा उन्हें दोपहर का भोजन भी मुहैया करवाया जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top