बांदा, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा के कमासिन थाना क्षेत्र अंतर्गत दिनेश का पुरवा प्राथमिक विद्यालय, कुमेंढ़ा सानी में उस समय हड़कंप मच गया जब परीक्षा के दौरान कक्षा पांच की छात्रा की मौत हो गई। आरोप है कि सहपाठी छात्र से हुए झगड़े में उसने छात्रा का गला दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी छात्र को हिरासत में ले लिया है।
घटना मंगलवार सुबह लगभग 8 बजे की है। कक्षा पाँच की छात्रा गोमती (11 वर्ष), पुत्री देवी चरण वर्मा परीक्षा देने के लिए विद्यालय पहुँची थी। इस दौरान सहपाठी छात्र आशीष पुत्र शिव प्रसाद उर्फ़ कल्लू कोटार्य के साथ बैठने को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि आशीष ने गोमती से मारपीट कर उसका गला दबा दिया। गोमती बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी।
शिक्षकों व परिजनों की मदद से छात्रा को तत्काल सीएचसी कमासिन ले जाया गया, जहाँ प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर मिलते ही विद्यालय और घर दोनों जगह मातम छा गया। मृतका के माता-पिता व भाई दुर्गेश का रो-रोकर बुरा हाल है।
छात्रा के भाई दुर्गेश ने आरोप लगाया कि “मेरी बहन कक्षा में बैठी थी तभी आशीष आया और उसके ऊपर पैर रख दिया। बहन ने विरोध में उसे धक्का दिया तो उसने गला दबाकर मार डाला।”
विद्यालय के शिक्षक महेश पाल ने बताया कि उस समय परीक्षा की तैयारियाँ चल रही थीं और शिक्षक पर्चियों के वितरण में व्यस्त थे। बच्चों के मुताबिक झगड़े के दौरान कक्षा में कोई शिक्षक मौजूद नहीं था।
सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी छात्र को हिरासत में ले लिया। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि आरोपी किशोर को हिरासत में लेकर महिला पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है। शव का डॉक्टरों के पैनल द्वारा वीडियो ग्राफी के दौरान पोस्टमार्टम कराया गया है। साथ ही तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह
