Uttrakhand

छात्रों ने देश भक्ति प्रस्तुतियों से मन मोह लिया

भेल में देशभक्ति पूर्ण कार्यक्रम

हरिद्वार, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । बीएचईएल हरिद्वार में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्‍य में बुधवार को स्‍कूली बच्‍चों की ओर से “देशभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम” का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों के देशभक्ति से भरपूर कार्यक्रम से उपस्थित लोग मंत्रमुग्ध हो गए।

बीएचईएल हरिद्वार लेडीज क्‍लब की संरक्षिका, नंदन कुमारी और बीएचईएल हरिद्वार के महाप्रबंधक एवं प्रमुख रंजन कुमार ने दीप प्रज्वलन कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस माैके पर मुख्य अथिति नंदन कुमारी ने कहा कि इस तरह के देशभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन से बच्चों में राष्ट्र प्रेम की भावना का विकास होता है। अभिभावक या शिक्षक के रूप में यह हम सब की जिम्मेदारी है कि हम इन बच्चों को,हर उस चीज के लिए प्रेरित करें, जिससे राष्ट्र के प्रति इनका लगाव और बढ़े।

रंजन कुमार ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इन बच्चों ने,देश प्रेम से ओत-प्रोत अपनी प्रस्तुतियों से हर किसी का दिल जीत लिया है।

कार्यक्रम में उपनगरी स्थित विद्यालयों बाल मंदिर,विद्या मंदिर,दिल्ली पब्लिक स्कूल,केन्द्रीय विद्यालय,सरस्वती शिशु मंदिर,गुरुनानक एकेडमी,शिवडेल स्कूल और सरस्वती विद्या मंदिर के बच्चों की,मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सभी प्रतिभागी टीमों को नंदन कुमारी व रंजन कुमार ने पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया।

अपर महाप्रबंधक (टीएएक्स, सीएंडपीआर) संजय पंवार ने सभी का आभार व्यक्त किया और ईरा गुप्ता ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर महाप्रबंधकगण,वरिष्ठ अधिकारी,लेडीज क्‍लब की पदाधिकारी,विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं शिक्षक,बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे अभिभावक सहित अन्य उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top