Haryana

जींद : महाविद्यालयों में यूजी कोर्स के लिए छात्रों ने ओपन काउंसलिंग से लिया दाखिला

दाखिला आवेदन करती हुई छात्राएं।

जींद, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । महाविद्यालयों में यूजी कोर्स को लेकर पहली व दूसरी मेरिट लिस्ट के तहत दाखिला प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा के नियमानुसार बुधवार को महाविद्यालयों में रिक्त सीटों पर ओपन काउंसलिंग के माध्यम से दाखिला प्रक्रिया की शुरूआत की गई। हिंदू कन्या महाविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष में दाखिले हेतु प्रथम मेरिट सूची 27 जून व द्वितीय मेरिट सूची तीन जुलाई को जारी हुई थी। बुधवार से ओपन फिजिकल काउंसलिंग शुरू हुई।

इस दौरान छात्राएं व्यक्तिगत रूप से महाविद्यालय में उपस्थित होकर अपने दस्तावेजों की जांच करवाने के लिए पहुंची। प्रथम व द्वितीय मेरिट सूची में जिन छात्राओं ने दाखिला नहीं लिया है वे सभी भी ओपन काउंसलिंग के तहत महाविद्यालय में आकर दाखिला ले सकती हैं। प्राचार्या डा. पूनम मोर ने बताया कि जो छात्राएं किसी कारणवश पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन नही करवा पाई हैं, ओपन काउंसलिंग के दौरान वे छात्राएं भी महाविद्यालय में मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर दाखिला करवा सकती हैं।

प्राचार्या ने यह भी बताया कि विषय सूची में बदलाव करके छात्राएं अपना मनपसंद विषय परिवर्तन कर सकती हैं। बुधवार को जानकारी देते हुए राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सत्यवान मलिक ने बताया कि 10 जुलाई को दोबारा से पोर्टल खोला जाएगा। इसमें विद्यार्थियों को विषय में बदलाव करने का अवसर दिया जाएगा। 11 जुलाई से लेकर 17 जुलाई तक 100 रुपये लेट फीस के साथ विद्यार्थी दाखिला ले सकते हैं। फि र 18 जुलाई से लेकर 24 जुलाई तक पहले वाले 100 रुपये लेट फीस और 100 रुपये हर रोज लेट फीस भरकर विद्यार्थी दाखिला ले सकेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top