
पूर्वी चंपारण,08 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
जिले केसरिया प्रखंड अंतर्गत ताजपुर पटखौलिया पंचायत स्थित लालाछपरा मे स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय लालाछपरा नवीन में शुक्रवार को आरो वाटर टैंक में पानी पीने गये एक छात्र की करंट लगने से मौत हो गई।
मृतक छात्र की पहचान विद्यालय के कक्षा तीन के छात्र प्रिंस कुमार के रूप में हुई है। बताया गया कि प्रिंस कुमार जैसे ही पानी पिने के लिए आरो वाटर टैंक पर हाथ रखा बिजली की कंरंट के चपेट में आने से उसकी मौके पर मृत्यु हो गई।धटना के बाद ग्रामीणो में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने विद्यालय के शिक्षको पर लापरवाही गैर जिम्मेदारी का आरोप लगाया है।वही घटना के बाद मृतक के परिजनो मे चीख पुकार मची है।
परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे बिजधरी थानाध्यक्ष ने कागजी कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया है।वही घटना के बाद विधालय प्रभारी एचएम अखिलेश कुमार ठाकुर व अन्य शिक्षक गण विधालय से गायब बताये जा रहे है।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
