Uttar Pradesh

बलरामपुर ग्राम सेखुड्या प्रकरण में छात्र-शिक्षक नेता हॉउस अरेस्ट

छात्र-शिक्षक नेता अमरेंद्र बाहुबली हॉउस अरेस्ट
घर के आंगन में पुलिस ​घेरे में खड़े अमरेंद्र

लखनऊ, 30 नवंबर (Udaipur Kiran) । छात्र और शिक्षकों के हितों को लेकर आवाज उठाने वाले अमरेंद्र पटेल को पुलिस ने बलरामपुर के ग्राम सेखुड्या प्रकरण में शनिवार को हॉउस अरेस्ट कर लिया है। अमरेंद्र पीड़ित परिवार से मिलने जाने वाले थे। इससे पहले भी इसी प्रकरण में अमरेंद्र के खिलाफ थाना कोतवाली नगर जिला बलरामपुर में भारतीय न्याय संहिता की धारा 353 (2)के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।

विगत दिनों थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सेखुड्या में दो अलग-अलग जाति के परिवार के मध्य भूमि विवाद को लेकर मारपीट हुई थी। स्थानीय पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की। इसी प्रकरण में शनिवार को अमरेंद्र पटेल अपने सहयोगियों के साथ पूरे प्रदेश से कुर्मी समाज को बलरामपुर पहुंचने का आह्वान किए थे, लेकिन उन्हें पुलिस ने लखनऊ में ही शुक्रवार रात से ही हॉउस अरेस्ट कर लिया है।

अमरेंद्र पटेल का कहना है कि पुलिस इस मामले में एक पक्ष को खुली छूट दे रखी है, क्योंकि वह सभी ऊंची जाति से आते और दबंग हैं। उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। मामले में सभी आरोपितों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए।

अमरेंद्र ने बताया कि घटना से संबंधित कुछ दिन पहले एक वायरल वीडियो में ऊंची जाति की एक युवती ने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गालियां दी थी, जिस पर उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से उसकी निंदा की थी। इसी बात को लेकर उनके ऊपर मुकदमा दर्ज कर किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / दीपक