West Bengal

नदिया जिले के कृष्णनगर में दिनदहाड़े छात्रा की गोली मारकर हत्या

कृष्णा नगर में छात्रा की गोली मारकर हत्या

कृष्णानगर, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । ज़िले के कृष्णानगर में सोमवार दोपहर एक 19 वर्षीय छात्रा ईशा मलिक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि हमलावर ने बेहद नजदीक से गोली दागी, जिससे छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई।

वारदात के मौके पर उपस्थित लोग, गंभीर रूप से घायल ईशा को तुरंत नज़दीकी अस्पताल ले गए , जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक़, ईशा मलिक स्नातक की पढ़ाई कर रही थी और पढ़ाई में काफ़ी तेज थी। उसका सपना सरकारी नौकरी पाने का था। पीड़िता के पिता ने कहा कि हमारी बेटी ने किसी का बुरा नहीं किया था, फिर उसे क्यों मारा गया? हम न्याय चाहते हैं।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। हत्या के पीछे की वजह अभी साफ नहीं है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा है कि हमने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपित की तलाश में कई टीमें लगाई गई हैं। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी की जा रही है।

घटना के बाद क्षेत्र में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है ताकि हालात पर काबू रखा जा सके।

(Udaipur Kiran) / अनिता राय

Most Popular

To Top