Uttar Pradesh

स्कूल से घर लौट रहे छात्र को तेज रफ्तार कार ने कुचला, बच्चों की मौत

घर पर मोजूद परिजन व अन्य

बिजनौर, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । शेरकोट थाना क्षेत्र के गांव छिपरी में सोमवार दोपहर एक तेज रफ्तार पंच कार ने स्कूल से लौट रहे कक्षा 3 के छात्र सेफान उर्फ शिबू (7) को टक्कर मार दी। घटना में सेफान की मौके पर ही मौत हो गई।

सेफान शिशु विद्या मंदिर स्कूल में अपने छोटे भाई के साथ पढ़ता था। हादसे के समय उसका बड़ा भाई भी मौजूद था। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लेकर वाहन को जब्त कर लिया है। दुर्घटना के समय कार में बढ़ापुर के गांव इनायतपुर का एक परिवार सवार था। टक्कर के बाद कार सड़क किनारे जा गिरी। ग्रामीणों का आरोप है कि स्कूल प्रशासन की ओर से बच्चों को सुरक्षित तरीके से सड़क पार करवाने की व्यवस्था नहीं की जाती है।

मृतक के पिता की आर्थिक स्थिति कमजोर बताई जाती है। घटना से गांव में शोक की लहर है। दोनों पक्षों के बीच समझौते की बात चल रही है।

(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र

Most Popular

To Top