CRIME

जयपुर: प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र ने की आत्महत्या

हरमाड़ा

जयपुर, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । जयपुर के हरमाड़ा थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र ने आत्महत्या कर ली। छात्र ने पहले ब्लेड से हाथ की नस काटी और फिर घर की तीसरी मंजिल से पड़ोसी के मकान की छत पर छलांग लगा दी। रविवार सुबह युवक का शव पड़ोसी के बंद पड़े घर की छत पर मिला।

हरमाड़ा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एफएसएल टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कांवटिया अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया। मृतक की पहचान शिवा नगर निवासी रोहन चौधरी (22) पुत्र शीशराम चौधरी के रूप में हुई है।

एएसआई प्रमोद कुमावत ने बताया कि रोहन प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। उसके पिता शीशराम चौधरी आर्मी से रिटायर्ड हैं और शनिवार को अपने पैतृक गांव कल्याणपुरा (सीकर) गए हुए थे। रात में खाना खाने के बाद रोहन अपने स्टडी रूम में चला गया था। देर रात उसने ब्लेड से हाथ की नस काटी और इसके बाद करीब 22 फीट ऊंचाई से छलांग लगा दी।

रविवार सुबह करीब 8 बजे पड़ोसी अशोक यादव ने बंद पड़े मकान की छत पर रोहन को पड़ा देखा। उसने तुरंत रोहन की मां को सूचना दी, जो उस वक्त मंदिर गई हुई थीं। परिजन पहुंचे तो रोहन मृत अवस्था में मिला।

पुलिस ने बताया कि मौके से ब्लेड और मोबाइल बरामद हुआ है। दीवारों पर खून के निशान भी मिले हैं। हालांकि, मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / अखिल

Most Popular

To Top