Uttar Pradesh

भारत-पाकिस्तान मैच के विरोध में छात्र संगठन ने लखनऊ में बीसीसीआई का पुतला फूंका

बीसीसीआई का पुतला फूंकते छात्र

लखनऊ, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । एशिया कप के अंतर्गत 14 सितंबर (रविवार) को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाना है। इससे पूर्व शनिवार काे मैच काे लेकर विराेध शुरू हाे गया है। इसकाे लेकर राष्ट्रीय छात्र पंचायत के कार्यकर्ताओं ने लखनऊ विश्वविद्यालय के गेट पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का पुतला फूंका है।

छात्रों का कहना है कि पहलगाम की आतंकी घटना को हम अभी तक नहीं भूले हैं। पाकिस्तान जैसे आतंकी देश से कोई रिश्ता नहीं रखना चाहिए। भारतीय टीम एशिया कप में पाकिस्तान से मैच खेलने जा रही है। इस बारे में बीसीसीआई की चुप्पी बेहद शर्मनाक है। हम सभी छात्र इस मैच का पूर्ण बहिष्कार करते हैं। साथ ही देशवासियों से अपील करते हैं कि वे इस मैच को बिल्कुल न देखें। इस दौरान छात्रों ने बीसीसीआई का पुतला फूंका और विरोध में नारेबाजी की।

—————

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top